Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

UAE: वीज़ा और Emirates ID लेना हुआ महंगा, जानें कितना देना होगा एक्स्ट्रा सर्विस चार्ज

UAE यानी संयुक्त अरब अमीरात में अब Emirates ID और वीज़ा लेना महँगा हो गया है। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Post Security (ICP) के मुताबिक सरकार ने वीजा सर्विस, Emirates ID और अन्य ICP सर्विसेज के चार्ज 100 AED से बढ़ा दिए हैं।

एक ICP एजेंट ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा कि “अब से सभी ICP सेवाओं के लिए अतिरिक्त चार्ज देना होगा।”

UAE के एक ट्रैवेल एजेंट ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 30 और 60 दिन वाले टूरिस्ट वीज़ा और Emirates IDs के लिए अब 100 AED का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।

ICP की बढ़ाई UAE वीज़ा की फीस

ICP के द्वारा सर्विस चार्ज बढ़ाये जाने के बाद UAE विजिट वीज़ा और Emirates IDs जिसके लिए पहले 270 AED का सर्विस चार्ज लिया जाता था उसे बढाकर 370 AED कर दिया गया है।

Visas and Emirates IDOld PriceNew Price
Emirates ID (depending on the number of years renewed)270 AED370 AED
One-month visit visa270 AED370 AED

इसी के साथ साथ यह बढ़ी हुई फीस ICP की अन्य सभी सेवाओं पर भी लागू होगी और ICP के सभी सर्विस चार्ज की कीमत भी 100 AED से बढ़ा दी गई है।

मग़र राहत की बात यह है कि सिर्फ घूमने जाने वाले यात्रियों को UAE वीज़ा में कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।

UAE के वीज़ा और रेजिडेंस सिस्टम में हुए बदलाव

हाल ही में ICP ने वीज़ा ओवरस्टे फाइन को Dh50 पर  Standardized किया है। ICP के अनुसार अब टूरिस्ट और विजिटर वीसा पर ओवरस्टे फाइन Dh100 की जगह Dh50 लिया जाएगा और साथ ही ICP ने ओवरस्टे फाइन, जो की रेजीडेंसी वीसा पर पहले Dh25 था, उसे बढ़ा कर Dh50 कर दिया है। 

यह बढ़ी हुई फीस UAE में हाल ही में हुए वीज़ा से जुड़े बदलावों में मुख्य है। हाल ही में UAE ने टूरिस्ट वीज़ा और विजिट वीज़ा का एक्सटेंशन और स्टेटस चेंज की सुविधा को इस साल के शुरुआत से ही बंद कर दिया है इसकी वजह से यात्रियों को अब एक्सटेंशन और स्टेटस चेंज करवाने के लिए UAE से बाहर आकर दोबारा एंटर करना होगा।

हालांकि कुछ ट्रेवल एजेंट्स Same-Day वीजा स्टेटस चेंज की सुविधा दे रहे है. एक एजेंट के अनुसार वर्तमान में, केवल फ्लाईदुबई और सलाम एयर दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 से यह सेवा प्रदान कर रही है जिसके तहत टूरिस्ट और विजिट वीज़ा होल्डर, वीज़ा एक्सटेंशन या स्टेटस बदलने के लिए पास ही के किसी देश में ट्रेवल कर वापस उसी दिन वापस UAE लौट सकते है.

ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!

WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *