Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
मुंबई कांसुलर के चीफ जॉन बल्लार्ड ने वीजा के लगभग हर केटेगरी में हो रही देरी को देखते हुए कहा है कि US Embassy और उसकी इंडियन कॉन्सुलेट ने इस साल वीजा के ‘रिकॉर्ड नंबर’ प्रोसेस करने की घोषणा की है।
हाल में भारतियों वर्क वीजा प्रोसेस करने का समय 60 से 280 दिनों का है, जबकि यात्रियों के लिए यह समय डेढ़ साल तक का है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने इस विषय में US अधिकारीयों से बात की है और भारतियों यात्रियों के लिए हर केटेगरी में तेजी लाने के लिए नोटिस भेजा है।
बल्लार्ड ने कहा, US एम्बेसी ने पिछले साल 1.25 लाख स्टूडेंट्स के वीजाओं का निपटारा किया था जो कि भारतियों के लिए एक ‘रिकॉर्ड नंबर’ हैं, और इस साल इससे भी ज्यादा स्टूडेंट्स वीजा प्रोसेस करने का लक्ष्य रखा है।
US अधिकारीयों ने PTI को खबर देते हुए कहा कि एम्बेसी ने इस बार लगभग कोरोना के पहले के आंकड़ों को पार कर लिया है और उस आंकड़े को इस बार पार करने का लक्ष्य बनाया है।
बल्लार्ड ने कहा की “पिछले साल US एम्बेसी ने भारत में कुल 8 लाख वीज़ा प्रोसेस किये थे जिसे हम साल 2023 में पार करने का लक्ष्य बना रहे हैं।”
सिर्फ फर्स्ट-टाइम बी-1 और बी-2 टूरिस्ट और बिज़नेस ट्रेवल वीजा केटेगरी में ही एम्बेसी बैकलॉग कम करने की कोशिश कर रही है।
मुंबई कांसुलर के चीफ ने कहा, “हमें हल ही में 2.5 लाख B1/B2 वीजाओं के अपॉइंटमेंट ओपन किये हैं जिसके लिए हमारे पास दर्जनों ऑफिसर्स हैं जो दुनिया भर की एम्बेसी और वाशिंगटन डी सी से खासकर हमारे इस प्रोग्राम के इंटरव्यू में मदद करने के लिए आये हैं।”
और इसी खबर के साथ-साथ, अब वीजा री-न्यू करवाने के लिए ऍप्लिकैंट्स अब अपने एप्लीकेशन्स को ईमेल कर सकते हैं और एम्बेसी ने इसके लिए दुनिया भर में एम्बेसी तैनात की हैं। ये एम्बेसी सर्फ और सिर्फ फर्स्ट टाइम बी-1 और बी-2 वीजाओं पर ही फोकस करेंगे।
इस खबर को इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!