Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
एयर अरबिया अबू धाबी ने राजधानी को भारत के कोलकाता से कनेक्ट करने के लिए एक नई डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू की है।
अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कोलकाता एयरपोर्ट एयरपोर्ट के बीच नई फ्लाइट हफ्ते में तीन बार, मंडे, वेडनेसडे और सैटरडे को ऑपरेट की जाएगी। यह सेवा 15 मार्च से शुरू होगी।
एयरलाइन इस रूट पर अपनी एयरक्राफ्ट Airbus A320 डेप्लॉय करेगी जो अबू धाबी से 2.25pm और कोलकाता में 8.20pm पर आएगी। इसके बाद रिटर्न फ्लाइट कोलकाता से 9:05pm पर रवाना होगी और अबू धाबी 1.05am पर पहुंचेगी।
आदेल अल अली, एयर अरबिया के ग्रुप सीईओ ने कहा कि यह नई फ्लाइट लॉन्च इंडिया में अनेक डेस्टिनेशन पर जाने के लिए लोगों को मौका देगी।
कोलकाता एक शानदार शहर है और यह नई सेवा हमें इन 2 देशों के कस्टमर्स को कम और अफोर्डेबल कीमत में सर्विस मुहैया कराएगी। एयर अरबिया अबू धाबी अपने कस्टमर्स को शानदार और बेहतरीन सर्विस प्रोवाइड करने के लिए बाध्य है। और हम चाहते हैं की ज्यादा से ज्यादा लोग इस नई सर्विस का फायदा उठा सकें।
एयर अरबिया अबू धाबी, राजधानी की पहली लॉ-कॉस्ट करियर अपने यात्रियों को दुनिया के 28 नए डेस्टिनेशंस तक सर्विस प्रोवाइड करती है। कोलकाता तक की यह फ्लाइट भारत में सातवीं फ्लाइट सर्विस है। फ़िलहाल अबू धाबी एयर अरबिया कोच्ची, कोज़्हीकोडे, थिरुवन्नतपुरम, चेन्नई, मुंबई और अहमदाबाद तक फ्लाइट सर्विस मुहैया कराती है।
अबू धाबी से कोलकाता की इस फ्लाइट के लिए बुकिंग आप एयर अरबिया की ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते हैं। या फिर आप कॉल सेंटर पर कॉल करके या फिर ट्रेवल एजेंसी की मदद भी ले सकते हैं।
ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!