Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

SpiceJet रिपब्लिक डे ऑफर: फ्लाइट टिकट्स ₹1126 से शुरू साथ ही 26% की छुट

इस रिपब्लिक डे बजट कर्रिएर स्पाइस जेट लेकर आया है अपने यात्रियों के लिए बम्पर सेल ऑफर। इस ऑफर पीरियड के चलने तक कंपनी अपने यात्रियों को सिलेक्टेड डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर पूरे 26% की छूट देगी। 

इस ऑफर में वन-वे डोमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट शामिल की गई है जो आपको 1,126 रुपये की कम कीमत पर मिलेंगी। 

SpiceJet 26 January Sale

स्पाइसजेट के अनुसार, यह सेल ऑफर सिर्फ 24 जनवरी से 29 जनवरी तक लागू रहेगा। इस ऑफर के अंतर्गत की गई बुकिंग का ट्रेवल पीरियड 24 जनवरी से 30 सितम्बर 2023 तक रखा गया है। 

शिल्पा भाटिया, एयरलाइन की चीफ कमर्शियल ऑफ़िसर, ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन इस ऑफर को लांच करते हुए काफी उत्सुक है। 

हमारा यह रिपब्लिक डे ऑफर हमारे पैसेंजर्स को आने लम्बे वीकेंड में उनके मनपसंद डेस्टिनेशंस पर जाने के लिए अविश्वश्नीय कीमत पर टिकट ऑफर करता है। और वह भी कई ऐड-ऑन सर्विसेज के साथ। हमारी इस टिकट सेल का ऑफर 30 सितम्बर तक मान्य है और इस तरह यह हमारे यात्रियों को अपनी मनपसंद जगहों पर जाने के लिए एडवांस में तैयारी करने का मौका दे रहा है।” शिल्पा भाटिया ने आगे कहा।

SpiceJet 26 January Sale

स्पाइसजेट के अनुसार इस ऑफर के अंतर्गत एयरलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट या एप्प से टिकट बुक करने पर यात्रिओं को अन्य कई लाभ भी मिल सकते हैं। जैसे की टिकट पर फ्लैट 26 परसेंट का डिस्काउंट और साथ में सिलेक्टेड ऐड-ऑन सर्विसेज जैसे कि स्पाइसमैक्स पर भी 26% का डिस्काउंट मिल सकता है।  साथ ही यात्री अपने पसंद की सीट और खाना भी बुक कर सकते हैं। 

साथ ही साथ एक और बड़ा ऑफर शेयर करते हुए एयरलाइन ने कहा कि “जिन यात्रियों का बर्थडे 26 जनवरी को होगा वे 1000 रुपये का फ्री फ्लाइट वाउचर भी जीत सकते हैं।”

ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!

WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *