Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
सऊदी अरबिया ने 30 जनवरी सोमवार से हवाई यात्रियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक Stop-over Transit Visa सर्विस जारी करने का एलान किया है।
विदेश मंत्रालय से सऊदी प्रेस एजेंसी को मिली रिपोर्ट के अनुसार यह वीजा पूरी तरह से फ्री है और यह ट्रैवेलर्स को टिकट के साथ ही दे दिया जाएगा। इस वीजा के होल्डर्स सऊदी में 4 दिनों के लिए रह सकते हैं जबकि इस वीजा की अवधि तीन महीनों की है।
जब एक कंट्री से द्दूसरी कंट्री की डायरेक्ट फ्लाइट न मिले या वन-स्टॉप फ्लाइट हो तो यात्री को किसी और कंट्री में स्टॉप-ओवर के लिए ट्रांजिट वीजा की जरुरत होती है।
विदेश मंत्रालय ने इस वीजा की शुरुआत सऊदी एयरलाइन्स के साथ मिलकर की है। यह ट्रांजिट वीजा ट्रांजिट पैसेंजर्स को, जो सऊदी अरबिया में उमराह के लिए जा रहे हैं या मदीना में स्थित प्रोफेट मस्जिद में जा रहे हैं और सऊदी में ट्रेवल करना चाहते हैं, को देश में आने की अनुमति देता है।
मिनिस्ट्री ऑफ़ फॉरेन अफेयर्स ने यह भी बताया कि इस ट्रांजिट वीजा के ऍप्लिकेशन्स सभी इलेक्ट्रॉनिक्स माध्यमों से जैसे की Saudi Arabian Airlines और Flynas की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। ट्रैवेलर्स के अप्लाई करने के बाद ही यह वीजा डायरेक्टली फॉरेन मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर भेज दिया जायेगा और वह से प्रोसेस होकर सीधा यात्री के ईमेल पर चला जायेगा।
मिन्सिट्री ने यह कन्फर्म करते हुए कहा कि यह डिजिटल ट्रांजिट वीजा सऊदी के 2030 के विजन को साकार करने में मदद करेगा। सऊदी अरबिया का विजन 2030 तक देश की सत्ता को मजबूत बनाना है व सऊदी को एक ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाना है।
ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!