Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Hajj and Umrah Department at the Ministry of Endowments and Islamic Affairs (Awqaf) ने एक प्रेस कॉन्फरेन्स में इस साल हज करने वालों के लिए नए नियमों की घोषणा की है।
Awqaf के अनुसार इस बार सिर्फ वे ही लोग हज पर जा सकेंगे जिन्होंने Covid वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवा लिए हैं।
वे सभी लोग जो हज पर जाना चाहते हैं, उन्हें अपनी Covid-19 के दोनों टीकों का प्रूफ दिखाना होगा। और साथ ही पहली व् दूसरी डोज की डेट बताकर उसका प्रूफ एप्लीकेशन के साथ अटैच करना होगा।
डिपार्टमेंट ने कहा कि बाहर से क़तर (Qatar) में आने वाले सभी हज यात्रिओं की उम्र कम से कम 40 साल होनी चाहिए और उसके पास कम से कम 10 साल की क़तर रेजीडेंसी होनी चाहिए।
हालाँकि क़तर के निवासी और GCC के यात्रियों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
डिपार्टमेंट ने आगे कहा कि एप्लिकेंट को Hajj.gov.qa वेबसाइट पर अपना फ़ोन नंबर और ID कार्ड दिखाना होगा वह भी उसकी एक्सपायरेशन डेट के साथ।
यह प्रक्रिया के पूरे होने के बाद एप्लिकेंट के फ़ोन पर एक मैसेज आएगा जिसमें एक लिंक होगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही उन्हें एक पेज पर भेज दिया जायेगा जहाँ वे अपने ऍप्लिकेशन को पूरा कर सकेंगे इस एप्लीकेशन पर उन्हें अपने पासपोर्ट की डिटेल, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी देनी होगी।
एप्लीकेशन में यह भी पुछा जायेगा की क्या उनके साथ कोई दूसरा व्यक्ति भो होगा। ताकि उसे भी एप्लीकेशन में ऐड किया जा सके। सब कुछ होने के बाद उन्हें एक एप्लीकेशन नंबर दिया जायेगा जिससे वे अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकेंगे।
डिपार्टमेंट यह एप्लीकेशन प्रोसेस संडे 12 फरवरी 2023 से सुबह 8 बजे से शुरू कर देगा। और यह प्रोसेस पूरे एक महीने यानि 12 मार्च 2023 तक जारी रहेगा।
क्लोजिंग डेट के एक वीक या 10 दिनों बाद रिजल्ट पेश कर दिया जेयाग।
मंत्रालय के अधिकारीयों ने आगे कहा कि वे हज ट्रेवल एजेंसियों द्वारा हज पैकेजेस पर पूरी निगरानी रखेंगे ताकि वे सभी लोग आसानी से हज यात्रा कर पाएं जो इस बार करना चाहते हैं।
ऑफिशल्स के अनुसार यह एप्लीकेशन ‘ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए खुला रहेगा’। हालाँकि कितने लोगों की परमिशन मिलेगी यह तो सरकार के उपलब्ध किये गए कोटे के अनुसार ही तय होगा।
ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!