Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
PhonePe ने मंगलवार को ‘UPI International’ पैंट के लिए सर्विस लॉन्च की है। अब वे भारतीय जो विदेश में ट्रेवल करते हैं, आसानी से किसी भी विदेशी को UPI के द्वारा पेमेंट कर पाएंगे।
इस नई सर्विस से अब ट्रैवेलर्स UAE, सिंगापुर, मॉरिशस, नेपाल, और भूटान जैसे देशों में किसी भी मर्चेंट आउटलेट पर पेमेंट कर पाएंगे।
यूजर्स अब अपने इंडियन बैंक अकाउंट से सीधे फॉरेन करेंसी में पेमेंट कर पाएंगे। ठीक वैसे ही जैसे वे अपने इंटरनेशनल डेबिट कार्ड से करते हैं। फोन पे इस तरह की सर्विस लॉन्च करने वाला पहला एप्लीकेशन है।
यूजर्स फ़ोन पे एप्प के द्वारा इस इंटरनेशनल फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। उसके लिए उन्हें मर्चेंट की लोकेशन पर जाकर पेमेंट के वक्त एक्टिवेट कर सकते है ट्रेवल करने से पहले सीधे अपने फ़ोन से भी एक्टिवेट कर सकते हैं।
“UPI international is the first major step in letting the rest of the world experience UPI too. I am sure this launch will prove to be a gamechanger and will completely transform the way Indians travelling overseas pay at merchant outlets abroad. PhonePe has always prided itself in being the first TPAP to take new UPI features to the market, and this time is no different”, said Rahul Chari, CTO and Co-Founder of PhonePe.
ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!