Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

फैक्ट-चेक: इंडिगो ने नहीं दिया 500 एयरक्राफ्ट्स का नया आर्डर; जानें क्या है पूरा मामला

जैसा कि शायद आप जानते होंगे की अभी हल ही में मीडिया की कई रिपोर्ट ने खबर जारी की थी की इंडिगो ने एयरबस के साथ 500 एयरक्राफ्ट्स की डील साइन की है। जिसे एयर इंडिया के 840 एयरक्राफ्ट ख़रीदे जाने से मुकाबला बताया गया है। 

जबकि हमने पाया है कि यह खबर गुमराह करने वाली और गलत है। 

इंडिगो के इंटरनेशनल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने February 17, 2023 के एक इंटरव्यू में बताया था कि एयरलाइन के पास अभी 300 एयरक्राफ्ट है और हमने 500 एयरक्राफ्ट और आर्डर किये हैं। 

  • दरअसल, इस बात को मीडिया वालों ने गलत तरीके से पेश किया था। 

जबकि सच यह है कि इंडिगो ने पहले ही 500 प्लेन्स अलग अलग फेज में आर्डर कर दिए हैं। जिसमें से 300 ऐरोप्लेंस की डील 2019 में एयरबस के साथ हुई थी। 

एयरलाइन ऑफिशल्स के मुताबिक इन एयरलाइन्स की डिलीवरी अभी तक नहीं हुई है। इन्हें 2030 तक डिलीवर कर दिया जायेगा। 

इंडिगो ने तुर्किश एयरलाइन के साथ की डील

इंडिगो ने यूरोप में अपना नेटवर्क फ़ैलाने के लिए तुर्किश एयरलाइन के साथ पार्टनरशिप की है। इससे एयरलाइन इंडिया से इंस्तांबुल और उससे आगे कई देशों के यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान करेगी। 

इस पार्टनरशिप में codeshare एग्रीमेंट पर बल दिया गया है। इससे इंडिगो को यूरोप के 27 देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करने और नेटवर्क बढ़ाने में मदद करेगा।  इन देशों में United Kingdom, France, Italy, Ireland, Austria, और Switzerland जैसे देश शामिल है।

अभी फ़िलहाल में इंडिगो 1,800 फ्लाइट हर दिन ऑपरेट करती है। और आने वाले टाइम में एयरलाइन 2 नए हब शुरू करने के लिए प्लान कर रही है: नैरोबी, केन्या, और जकार्ता, इंडोनेशिया।

इंडिया की एयरलाइन मार्किट में बढ़ा कम्पटीशन 

विनय मल्होत्रा ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि इंडिया की एयरलाइन मार्किट में कम्पटीशन का हमेशा स्वागत है। अभी इंडिया में सिर्फ 7.3 प्रतिशत लोगों के ही पास पासपोर्ट है। जैसे-जैसे लोग पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते जायेंगे वैसे वैसे डोमेटिक और इंटरनेशनल एयर ट्रेवल की मांग भी बढ़ती जाएगी। 

इंडिगो अपने कस्टमर्स से आसान से आसान सुविधा देने का वादा करती है। यह सबसे सस्ती, टाइम के मुताबिक, सर्विस देने के लिए जानी जाती है। 

क्या यह न्यूज़ सच है?

हाँ, सच है। हालाँकि एयरलाइन ने पहले 500 एयरक्राफ्ट्स आर्डर किये हैं परन्तु यह आर्डर अभी नहीं किये गे हैं। 

और साथ ही यह खबर भी सच है कि एयरलाइन ने यूरोप में अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए तुर्किश एयरलाइन के साथ पार्टनरशिप की है। 

ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!

WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *