Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रेलवे मिनिस्टर, अश्विनी वैष्णव के अनुसार भारतीय रेलवे अपनी टिकटिंग और पूछताछ सर्विस को अपग्रेड करने के लिए अब पूरी तरह तैयार है।
टिकट जारी करने की जो अभी हाल की कैपेसिटी है वह 25,000 प्रति मिनिट है। जिसे बढाकर 2.5 लाख किया जायेगा।
टिकट कैपेसिटी के साथ ही रेलवे अपनी पूछताछ कैपेसिटी को भी बढ़ाकर 40,000 प्रति मिनिट से 4 लाख प्रति मिनिट कर दिया जायेगा।
“हमने पैसेंजर के बैक-एन्ड इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम को इम्प्रूव करने और अपग्रेड करने का प्लान बनाया है। जिसमें हम लगभग 10 गुना तक अपग्रेड करेंगे। जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और वेबसाइट सिस्टम का अपग्रेड शामिल होगा। अभी हाल में, टिकटिंग कैपेसिटी 25,000 प्रति मिनिट के आसपास है जिसे बढ़ाकर हम 2.25 लाख तक करने वाले हैं।” रेलवे मंत्री ने शुक्रवार को बयान जारी किया।
रेल मंत्री ने बताया की यह अपग्रेड सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और वेबसाइट की स्पीड पे होगा। इस प्लान का मकसद है यात्रियों को रिजर्वेशन सिस्टम में तेज और सरल प्रक्रिया प्रोवाइड कराना।
इसी के साथ मंत्री जी ने बताया कि भारत के 2,000 रेलवे स्टेशनों पर ‘जन सुविधा’ स्टोर्स खोले जायेंगे। ये स्टोर्स दैनिक इस्तेमाल की हर चीजें रखेंगे जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम न हो।
2022-23 का टारगेट जो की 4,500 किलोमीटर के रेल ट्रैक का निर्माण करना था, उसे हासिल कर लिया गया है। अब 2023-24 का टारगेट 7,000 किमी का रेलवे ट्रैक बिछाना है। इस नई रेलवे लाइन का मकसद नयी रेलवे लाइन्स जोड़ना और रेलवे लाइन्स डबल करना है।
रेलवे ने एक और नई स्कीम लॉन्च की है जिसका नाम है – वन स्टेशन वन प्रोडक्ट। इस स्कीम के अंतर्गत 550 स्टेशनों में 594 आउटलेट्स का निर्माण किया गया जिसे 2023 में 750 तक करने का प्लान है।
इस स्कीम में हाथ से बनी हुई स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी को प्रोत्साहित करना है।
यूनियन बजट ने इस बार रेलवे को बड़ा बजट दिया है जो की 2.40 लाख करोड़ की अब तक की रेलवे का सबसे बड़ा बजट है। रेलवे ने इसी के साथ वन्दे मेट्रो सर्विस शुरू करने की पहल की है जो की वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रैन का ही छोटा रूप है।
ये ट्रेनें बड़े शहरों में रहने वाले लोगों को अपनी ऑफिस और आसपास के शहरों में आने जाने में हेल्प करेंगी।
ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!