Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
कनाडा सुपर वीजा कैनेडियन सिटीजन और परमानेंट रेजिडेंट को अपने पैरंट्स और ग्रैंडपारंट्स को कनाडा में लाने की इजाजत देता है। वह भी पूरे 5 सालों के लिए और बिना अपना विजिटर स्टेटस री-न्यू कराये।
इस वीजा के कुछ ख़ास बेनिफिट्स हैं जैसे पेरेंट्स और ग्रैंडपैरंट्स प्रोग्राम (PGP) जो कि फॅमिली को एक साथ लाने के लिए पॉपुलर चॉइस है।
कनाडा के सिटीजन का पैरेंट या ग्रैंडपैरेंट साबित करने के लिए आपके पास निम्नलिखित प्रूफ होने चाहिए:
सुपर वीजा के लिए सबसे जरुरी बात है कि आपके पास मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज होना चाहिये। उस इंशरोरेन्स की कीमत इतनी होनी चाहिए कि वह आपके हॉस्पिटल के बिल्स, दवाइयां, और इमरजेंसी में कम से कम $100,000 प्रोवाइड कर सके।
इस इंश्योरेंस को कांडा करने के समय के बाद कम से कम 1 साल तक वैलिड होना चाहिए।
अगस्त 2022 में Immigration, Refugees and Citizenship Canada (IRCC) में बताया कि यात्री को मेडिकल इंश्योरेंस के लिए 1 साल की अप-फ्रंट पेमेंट देनी होगी। इसके विरोध में कई ऍप्लिकैंट्स ने आवाज उठाई थी कि यह उनके लिए मुश्किल साबित होगा जो इतना अफोर्ड नहीं कर सकते।
दिसंबर 2022 में, IRCC ने पॉलिसी को वापस ले लिए और ऍप्लिकैंट्स को यह पेमेंट EMI यानि किश्तों में भरने की छूट दी गई।
यह सुपर वीजा कनाडा वीजा ऑफिस में प्रोसेस किया जाता है। हालाँकि इसके लिए एप्लिकेंट के पास कनाडा विजिट करने का साफ़ रीज़न होना चाहिए। इसके अलावा कई ऑफिसेस में कुछ अतिरिक्त डाक्यूमेंट्स भी मांग सकते हैं।
ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!