Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

एरो इंडिया 2023: बेंगलुरु एअरपोर्ट पर 17 फरवरी तक प्रभावित रहेंगी उड़ाने

भारत के बेंगलुरु के केम्पेगेवड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) पर आने वाले Aero India इवेंट के चलते 17 फरवरी तक उड़ानें प्रभावित रहेंगी। येलहंका एयर फाॅर्स स्टेशन पर होने वाले इस इवेंट की वजह से सुरक्षा के लिहाज से यह एयरपोर्टनिश्चित अंतरालों के लिए बंद रहेगा।

हालाँकि फ्लाइट ऑपरेशन एक निश्चित अंतरालों में चालू रहेंगे।

इस इवेंट का रिहर्सल 8 फरवरी को शुरू होगा और मुख्या शो 13 से 17 फरवरी तक चलेगा। इसी वजह से यह एयरपोर्ट इस दौरान पूरी तरह से एक्टिव नहीं रहेगा। 

निश्चित अंतराल पर खुला रहेगा एयरपोर्ट

Kempegowda International Airport के ट्विटर हैंडल ने इस न्यूज़ को कन्फर्म करते हुए कहा है कि इन हालातों के चलते यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस घटना को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा को प्लान करें। 

We would like to inform you that the Ministry of Defence (MoD), Government of India (GoI) has planned to organize Aero India – 2023 at Indian Air Force Station, Yelahanka, Bangalore, India from 08 February 2023 to 17 February 2023. There will be airspace closure for civil flights operation at BLR airport as per the below schedule. For queries on revised/changed flight schedules, please connect with your respective airline,” Bengaluru Airport ने एक ट्वीट में कहा। 

Bengaluru Airport द्वारा यात्रियों को जारी की गई सूचना

सोमवार 6 फरवरी को एयरपोर्ट द्वारा जारी की गई ट्रेवल एडवाइजरी के अनुसार BLR एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाली कमर्शियल फ्लाइट्स ऐरो इंडिया शो के चलते 8 से 17 फरवरी 2023 तक कुछ घंटों तक प्रभावित रहेंगी। 

इस इवेंट के हिसाब से एयरस्पेस के बंद रहने की टाइमिंग यहाँ नीचे टेबल में दी गई है। किसी भी तरह की अन्य सुचना के लिए पैसेंजर अपनी एयरलाइन से कांटेक्ट कर सकते हैं। हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि अगर वे BLR एयरपोर्ट से यात्रा कर रहे हैं तो अपनी यात्रा इस बात को ध्यान में रख कर प्लान करें। 

DateAirspace Closure TimingPurpose
February 08, 20230900-1200 Hrs.
1400-1700 Hrs.
Rehearsals
February 12, 20230900-1200 Hrs.Rehearsals
February 13, 20230900-1200 Hrs.Inauguration Ceremony & Air Display
February 14-15, 20231200-1430 Hrs.Air Display
February 16-17, 20230930-1200 Hrs.
1400-1700 Hrs.
Air Display

क्या होता है Aero India?

Aero India एक इंटरनेशनल एयरोस्पेस और डिफेन्स एक्सहिबिशन है जो हर 2 सालों में भारत के बेंगलुरु में आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्री के सबसे आधुनिक सुरक्षा उपकरणों को दिखाता है। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डेमो, वर्कशॉप्स, और कांफेरेंस के साथ-साथ एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर्स, आटोमेटिक वायु साधन की टेक्नोलॉजी दिखाई जाती है। 

ऐरो इंडिया का मुख्य लक्ष्य होता है की वह एयरोस्पेस इंडस्ट्री को अपने उपकरण, क्षमता, इन्वेस्टमेंट और उसमें हुए कोलैबोरेशन को दुनिया को दिखाने के मौका। जिससे दुनियाभर के लोग भारत की एयरोस्पेस क्षमता के बारे में जान पाएं। 

ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!

WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *