Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

AAI: इन चार एयरपोर्ट्स पर भी शुरू होगी DigiYatra फैसिलिटी

भारत की मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन ने डिजी यात्रा (Digi Yatra) प्रोग्राम को चार और एयरपोर्ट्स पर लागू करने का फैसला लिया है। भारत की Digi Yatra फैसिलिटी December 1, 2022, को Delhi, Bengaluru, और Varanasi एयरपोर्ट्स पर लॉन्च हुई थी। 

और अब यह सुविधा March 2023 तक Kolkata, Pune, Vijayawada, और Hyderabad एयरपोर्ट्स पर भी लॉन्च होगी। 

क्या है DigiYatra फैसिलिटी?

Digi Yatra, Ministry of Civil Aviation (MoCA) Govt of India, द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है जो यात्रियों को एयरपोर्ट्स पर कॉन्टैक्टलेस और पेपरलेस चेक-इन और बोर्डिंग प्रोसेस प्रोवाइड करती है। 

यह बायोमेट्रिक बोर्डिंग सिस्टम फेसिअल रिकग्निशन (FRT) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है और यात्रियों को बार बार होने वाले ID और टिकट वेरिफिकेशन से निजात दिलाता है। जिससे सारा प्रोसेस एकदम सरल और सुगम बन जाता है।

एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को खुद ही देनी होगी यह सुविधा – सरकार नहीं देगी कोई बजट

बिलकुल। 

यहाँ पर यह बात विशेष ध्यान देने वाली है कि सभी एयरपोर्ट्स पर दी जाने वाली डिजियात्रा सुविधा खुद एयरपोर्ट को अपने बजट से देनी होगी। सिविल एविएशन या राज्य सरकार इसके लिए कोई मदद या फण्ड। 

 कौन से है वे नए 4 एयरपोर्ट्स?

कोलकाता , पुणे, विजयवाड़ा और हैदराबाद एयरपोर्ट। 

DigiYatra के फीचर्स

डिजियात्रा एक स्वैछिक फैसिलिटी है जो यात्रियों को एयरपोर्ट्स पर आने और जाने के प्रोसेस को आसान व मददगार बनाती है। इस सारे डिजिटल प्रोसेस में यात्रियों का डाटा उनके फ़ोन में एक वॉलेट में सुरक्षित रहता है और सिर्फ एयरपोर्ट्स के साथ ही साझा किया जाता है, वह भी एक निश्चित अवधि के लिए।

यह डाटा एयरपोर्ट सिस्टम से यात्री के डिपार्चर के 24 घंटे बाद मिटा दिया जायेगा। 

DigiYatra ट्रैवेलर्स को बार-बार होने वाली चेकिंग प्रक्रिया: एयरपोर्ट पर एंट्री, सिक्योरिटी होल्ड एरिया, बोर्डिंग एरिया आदि से आजादी देकर उनका समय बचाता है। 

DigiYatra Ecosystem

Dataevolve Solutions ने डिजियात्रा सेंट्रल इकोसिस्टम का निर्माण किया है जो पूरी तरह FRT (फेसिअल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी) पर काम करता है। यह कंपनी नीति आयोग और अटल इनोवेशन मिशन चलाये गए एक नेशनल स्टार्टअप चैलेंज में सेलेक्ट किया गया था। 

ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को DigiYatra के बारे में जानकारी मिले इसके लिए एयरपोर्ट ऑपरेटर्स काफी सराहनीय कदम उठा रहे हैं। वे फ्लाइट में इसके बारे में अनाउंसमेंट कर रहे हैं, हेल्पडेस्क सपोर्ट दे रहे हैं, विभिन्न प्रकार के बैनर और फिल्म लगा रहे हैं, और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग भी कर रहे हैं। 

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी और इंडिया (AAI) ने कोलकाता, पुणे, विजयवाड़ा और हैदराबाद एयरपोर्ट में DigiYatra इम्पलीमेंटेशन की काफी प्रंशसा की है।

इस खबर को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!

WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *