Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भारत के एविएशन सेक्टर में हर रोज एक नया रिकॉर्ड देखने को मिल रहा है। अभी हाल ही में DGCA द्वारा रिलीज़ किये गए आंकड़े के अनुसार जनवरी में डोमेस्टिक एयर पैसेंजर्स की संख्या 1.25 करोड़ के पार पहुंच गई।
इसी के साथ, Aero India और G20 से जुड़ी कई बैठकों ने फरवरी में एविएशन सेक्टर के ग्रोथ मोमेंटम को बनाए रखा.
वैसे, अगर ओवरऑल एयर ट्रेवल डाटा की बात की जाए, तो फरवरी में डोमेस्टिक एयर पैसेंजर्स की संख्या (Domestic Air Passenger Traffic) प्रतिदिन करीब 4,20,000 रही। और दिसंबर में यह 4,10,000 थी।
इतना ही नहीं फरवरी में एयर पैसेंजर्स की संख्या फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर के 3,70,000 यात्री प्रतिदिन और 3,90,000 यात्री प्रतिदिन से भी ज्यादा है.
भारत में कोविड के दौरान महीनों तक एयर ट्रैवल बैन कर दिया गया था। इसके बाद जब एयर ट्रैफिक शुरू हुआ, तो लगातार एक से एक रिकॉर्ड टूटते गए। दिसंबर में डेली डोमेस्टिक एयर पैंसजर्स संख्या का रिकॉर्ड बना, लेकिन फरवरी में यह रिकॉर्ड भी नहीं टिक सका।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 19 फरवरी को देश में 4,44,845 एयर ट्रेवलर्स ने यात्रा की। ये संख्या 12 फरवरी में 4,37,800 थी। जबकि दिसंबर में 24 तारीख को 4,35,500 संख्या का रिकॉर्ड बना था।
डीजीसीए ने सोमवार को जनवरी 2023 में देश के एयर ट्रैफिक के आंकड़े जारी किए। इसके हिसाब से पिछले साल जनवरी के मुकाबले इस साल डोमेस्टिक एयर पैसेंजर ट्रैफिक में लगभग डबल बढ़त दर्ज की गई है।
जनवरी 2022 में हवाई यात्रियों की कुल संख्या करीब 64 लाख थी, जबकि जनवरी 2023 में ये बढ़कर 1.25 करोड़ हो गई।
मतलब कुल मिलाकर 96 प्रतिशत की ग्रोथ एयर ट्रैफिक में देखने को मिली है।
ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!