Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

DGCA ने किया नियमों में बदलाव: एयरलाइन्स को देना होगा डाउन ग्रेड टिकट्स पर 75% तक रिफंड

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने अपने सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट (CAR) नियमों में बदलाव किये हैं। यह बदलाव खासकर उन यात्रियों के लिए है जो किसी वजह से फ्लाइट में बोर्ड नहीं कर पाए, जिनकी फ्लाइट्स कैंसल हो गई या जिनकी फ्लाइट डिले हो गई है। 

DGCA के मुताबिक यह बदलाव उन यात्रियों को – जिनकी टिकट किसी कारण के चलते डाउन ग्रेड हो गई है और उन्हें उनकी खरीदी टिकट क्लास से निचली क्लास में सफर करना पड़ रहा  – रिफंड लेने में मदद करेगा। 

डीजीसीए के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक यह बदलाव 15 फरवरी से अमल में लाया जायेगा। 

The amendment will allow the passenger, who is downgraded involuntarily and is carried in a class lower than that for which the ticket is purchased, to be reimbursed by the airline,” DGCA ने बुधवार को एक बयान में कहा। 

डाउन ग्रेड टिकट्स पर मिलेगा रिफंड

DGCA के इस अपडेटेड नियम के अनुसार डोमेस्टिक फ्लाइट्स के यात्रियों को 75% का टैक्स सहित रिफंड दिया जायेगा। जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट्स – 1500 किमी या उससे कम – के लिए एयरलाइन 30% का रिफंड देगी। 

DGCA की गाइडलाइन्स के मुताबिक 50% रिफंड 1500km to 3500km की रेंज में और 75% 3500km से ज्यादा की रेंज में रिफंड किया जायेगा। 

हवाई यात्रियों की अधिकारों को बनाएगा मजबूत

डीजीसीए ने यह रूल्स उन कस्टमर्स के अधिकारों को मजबूत करने के लिए संशोधित किया है जिनकी किसी वजह से टिकट डाउन ग्रेड हो गई है। 

टिकट के डाउन ग्रेड होने का मतलब है कि यात्रियों को उनकी खरीदी गई टिकट क्लास से निचले स्तर के क्लास की टिकट मिलना। जैसे की यदि आपने बिज़नेस क्लास की टिकट बुक की है तो किसी वजह से आपको इकॉनमी क्लास की टिकट दे दी जाये। 

पिछले साल DGCA ने सभी एयरलाइन्स को निर्देश दिया था कि वे सिर्फ वही सीटों की टिकट सेल करें जो अभी सर्विस में नहीं है और वैसी सीटों को सेल न करें जो लम्बे समय से ही उपयोग में नहीं ली जा रहीं। 

ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!

WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *