Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

अमेज़न इंडिया शुरू करने जा रहा है एयर कार्गो सर्विस; जानें क्या असर होगा डिलीवरी सर्विस पर

Amazon India ने देश भर में फास्ट डिलीवरी सर्विस देने के लिए एयर कार्गो की पेशकश की है। एक अमेज़न ही अभी इकलौता ऐसा इ-कॉमर्स प्लेटफार्म है जिसके पास देश में डिलीवरी करने के लिए खुद की एयर कार्गो सर्विस होगी.

Amazon India ने देश भर में फास्ट डिलीवरी सर्विस देने के लिए एयर कार्गो की शुरुआत की है। एक अमेज़न ही अभी इकलौता ऐसा इ-कॉमर्स प्लेटफार्म है जिसके पास देश में डिलीवरी करने के लिए खुद की एयर कार्गो सर्विस होगी जो कि QuikJet Cargo Airlines द्वारा ऑपरेट की जाएगी।

यह उड़ानें देश भर में अमेज़न की डिलीवरी टाइम को कम से कम करने में मदद करेंगी। आइये पढ़ते हैं Amazon Prime Air e-commerce सर्विस इंडिया के 4 सबसे दिलचश्प फैक्ट्स के बारे में –

कौन से विमान शामिल होंगे Amazon Prime Air Cargo में?

अमेज़न की प्राइम एयर कार्गो सर्विस में Boeing 737-800 जेट शामिल होंगे जिन्हें Quikjet Cargo Airlines द्वारा ऑपरेट किया जायेगा। 

ये विमान अपनी उच्च कार्गो क्षमता के लिए जाने जाते हैं और अमेज़न इसके जरिये इंडिया में अपने सामान की डिलीवरी कम से कम टाइम में आसानी से कर पायेगा। 

कहाँ पर ऑपरेट होंगी Amazon की Prime Air Cargo सर्विस?

अमेज़न की प्राइम एयर कार्गो सर्विस फ़िलहाल हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में शुरू की जाएगी। यह उड़ानें अमेज़न को अपने फुलफिलमेंट सेंटर से सामानों की डेलिवरी जल्द से जल्द करने में हेल्प करेंगी। 

कितने अमेज़न इंडियन सेलर्स को होगा लाभ इस Prime Air Cargo सर्विस से?

कंपनी के मुताबिक अमेज़न की यह सर्विस भारत के 1.1 मिलियन सेलर्स को सपोर्ट करेगी। अभी कंपनी के पास 43 मिलियन क्यूबिक फुट से अधिक सेलर इन्वेंटरी है जिसमें 2.3 मिलियन स्क्वायर फ़ीट का प्रोसेसिंग एरिया भी शामिल है। अमेज़न के डिलीवरी नेटवर्क की पहुँच भारत के 97% जिलों तक है जहाँ वह 2 दिन के अंदर डिलीवरी करने में सक्षम है। 

क्या इंडिया ऐसा इकलौता देश के जिसके पास Amazon Prime Air Cargo सर्विस होगी?

नहीं।

इंडिया ऐसा तीसरा देश होगा जो अमेज़न की इस सेवा का लाभ उठा पायेगा। फ़िलहाल यह सर्विस यूएस और यूरोप में पहले से ही मौजूद है। अमेज़न के पास इस वक्त 110 कार्गो फ्लाइट्स हैं जो दुनिया भर के 70 डेस्टिनेशंस में सर्विस प्रोवाइड करती हैं। अमेज़न एयर कार्गो सर्विस पहली बार 2016 में यूएस में शुरू हुई थी जिसके बाद से अमेज़न निरंतर से इस मिशन को बढ़ावा दे रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *