Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

एयर इंडिया ने साइन की 250 ऐरोप्लेन्स की डील, शामिल होंगी 40 वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट

टाटा ग्रुप की एयर इंडिया एयरलाइन ने एयरबस के साथ 250 एयरक्राफ्ट खरीदने की डील साइन की है जिसकी कीमत $50 बिलियन से भी अधिक है। 

इस डील में 210 सिंगल ऐसले A320neos और 40 wide-body A350 एयरक्राफ्ट शामिल है। और इसी के साथ यह एयरलाइन वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट यूज करने वाली पहली इंडियन एयरलाइन होगी। 

भारत और फ्रांस के बीच मजबूत हुई पार्टनरशिप 

एयर इंडिया एयरबस के वर्चुअल लांच इवेंट में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एम्मानुएल मैक्रॉन भी शामिल हुए थे। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह डील दिखाती है कि भारत और फ्रांस के बिच सम्बन्ध मजबूत होते जा रहे हैं जिससे इंडियन एविएशन सेक्टर को काफी मदद मिलेगी। 

भाषण में नरेन्द्रमोदी ने एविएशन सेक्टर की तेजी से बढ़ती हुई ग्रोथ से दुनिया के बाकी देशों के साथ भारत के सम्बन्ध मजबूत होंगे और इससे आने वाले टाइम में ट्रेवल और टूरिज्म बिज़नेस को बढ़ावा मिलेगा। 

कमर्शियल एयरक्राफ्ट बनाने की तरफ भारत का पहला कदम 

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रसेकरन ने इस डील पर कहा “250 एयरक्राफ्ट की खरीद भारत के कमर्शियल एयरक्राफ्ट मैन्युफेक्चर की तरफ पहला कदम है। यह कदम सिर्फ भारत को दुनिया से जोड़ने का मौका ही नहीं देगा बल्कि एयरक्राफ्ट के मैनुफ़ैक्चर में मदद भी करेगा।” 

वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट से संभव होगी बड़ी से बड़ी दूरी 

40 वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट लम्बी दूरी तय करने में मदद करेगा। एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सोन ने पहले ही इस डील की घोषणा की थी। यह 2005 के बाद पहली बार है जब एयर इंडिया ने कोई एयरक्राफ्ट डील साइन की है। 

भारतीय एयरलाइन्स  2024 तक लगभग 1,700 एयरक्राफ्टआर्डर करेगी

CAPA, एविएशन कंसल्टेंसी के हिसाब से भारतीय एयरलाइन्स 2024 तक लगभग 1,700 एयरक्राफ्ट्स आर्डर करेंगी। इसमें से एयर इंडिया 500 एयरक्राफ्ट की डील के साथ पहला कदम रख सकती है। अभी हाल में भारतीय एयरलाइन्स 50 से भी कम वाइड बॉडी एरोप्लेंस का इस्तेमाल कर रही है। देखा जाये तो यह भारत जैसे विकासशील देश के लिए काफी कम मात्रा है। 

ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!

WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *