Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

एयर इंडिया लेकर आया FlyAI सेल, फ्लाइट टिकट्स मात्र ₹1705 से शुरू

एयर इंडिया ने सभी डोमेस्टिक यात्रियों के लिए “Fly Air India Sale (FLYAI SALE)” की अनाउंसमेंट की है जिसके अंदर एयरलाइन दे रही है All-inclusive डोमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट सिर्फ ₹1705 में।

एयरलाइन के अनुसार, यह डिस्काउंट स्कीम 49 से अधिक डोमेस्टिक डेस्टिनेशंस के लिए उपलब्ध होंगे। यह Fly AI सेल जनवरी 21 यानी आज से शुरू हो गई है हो की जनवरी 23, 2023 तक जारी रहेगी। 

एयर इंडिया FlyAI सेल

यह सेल 1 फरवरी से 30 सितंबर, 2023 के बीच ट्रेवल करने के लिए मान्य होगी और यात्रियों को पूरे भारत के डोमेस्टिक नेटवर्क में उड़ानों पर डिस्काउंट टिकट बुक करने का मौका दे रही है।

एयरलाइन के अनुसार इस छूट के अंतर्गत सिर्फ कुछ ही सीटें उपलब्ध हैं, इसलिए एयरलाइन यात्रियों को जल्दी से जल्दी टिकट बुक करने के लिए प्रोत्साहित  कर रही है।

एयर इंडिया ने अपने एक ट्वीट में इस ऑफर को प्रोमोट करते हुए कहा “It’s time to plan your vacation with the #FlyAISale! Book your flights to 49+ domestic destinations at all-inclusive fares starting from Rs. 1705.”

इस ऑफर के कुछ नियम व शर्तें हैं जो यहाँ दी गई हैं –

  • ऑफर का समय: 21st January 2023 (00:01hours) से 23rd January 2023 (23:59 hours) तक है। 
  • यात्रा का समय: 01st February 2023 से 30th September 2023 तक रहेगा। 
  • उपलब्धता : पूरे डोमेस्टिक नेटवर्क में। .
  • यह सेल एयर इंडिया सिटी ऑफिस, एयरपोर्ट ऑफिस, वेबसाइट, मोबाइल एप्प्स और ट्रेवल एजेंट के जरिये ली जा सकेगी। 
  • सिर्फ कुछ ही सीटें ऑफर पर रखी गई हैं। 
  • सेल की टिकटें ‘पहले आओ – पहले पाओ’ के आधार पर उपलब्ध होंगी। 
  • किराये पर नियम लागू रहेंगे। 

ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!

WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *