Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

एयर इंडिया की यूएस और कनाडा जाने वाली कुछ उड़ाने क्रू मेंबर्स की कमी के चलते हुई प्रभावित

पीटीआई के हवाले से गुरुवार को मिली एक खबर के मुताबिक एयर इंडिया की US और कनाडा जाने वाली कुछ फ्लाइट्स क्रू मेंबर्स की कमी के कारण प्रभावित रहीं। 

इस शॉर्टेज की वजह से यह तो फ्लाइट्स कैंसिल हो गई या फिर कुछ फ्लाइट्स लेट हो गई। 

“एयरलाइन में कर्मचारियों की काफी ज्यादा कमी है जिससे US और कनाडा जाने वाली फ्लाइट्स गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।”, पीटीआई ने रिपोर्ट में कहा। 

ऑफिशल्स के मुताबिक एयर इंडिया ने पिछले 5-6 दिनों में USA के सेन फ्रांसिस्को के लिए 3 फ्लाइट्स और कनाडा के वनकौर के लिए 1 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। इसी के साथ इन रुट्स पर फ्लाइट 10-12 घण्टे लेट भी हो रही हैं। 

टाटा ग्रुप द्वारा संचालित एयर इंडिया की पिछले साल भी क्रू मेंबर्स की कमी के कारण कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई थीं। 

जब से टाटा ने एयरलाइन को अपने अधीन किया है एयर इंडिया ने कई नए रुट्स पर अपने ऑपरेशन्स बढ़ा दिए हैं। पिछले साल 8 दिसंबर को एयरलाइन ने 6 Boeing B777-300 ER के विशालकाय एयरक्राफ्ट को अपनी एयरलाइन में ऐड किया था। 

उसके एक हफ्ते बाद एयर इंडिया ने अपनी पहली और इंडिया में पहली नॉन-स्टॉप मुंबई से सेन फ्रैंसिस्को फ्लाइट शुरू की थी। 

इस साल जनवरी में, एयर लाइन ने 12 वीकली फ्लाइट्स London Gatwick एयरपोर्ट और 5 अतिरिक्त फ्लाइट्स London Heathrow Airport तक शुरू करने की घोषणा की थी। 

ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के जुडी ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़ें!

WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *